गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चार वर्ष कि मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोप ने बच्ची को घर में सोते वक्त उठाकर दुष्कर्म के इरादे से पास के ही एक बांस के झाड़ी की तरफ ले गया. उस वक्त मासूम नींद में थी. बच्ची की जब नींद खुली तो वजह चीखने लगी, जिसके बाद आरोपी ने उसका मुँह बंद कर दिया और दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दे दिया। मासूम की चीखे सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आरोप भाग निकला।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कि पहचान अमित कुजूर के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अरोपी बचने के लिए छत्तीसगढ़ भागने की फ़िराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि घटना के 14 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने यह भी कहा कि जिस मासूम के साथ दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया गया उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बच्ची को खतरे से बाहर बताया है.