Skip to content
Advertisement

महायज्ञ में चंद्रवंशी समाज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया निःशुल्क चाय स्टॉल

Shah Ahmad

कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड के सार्वजनिक काली मंडप परिसर में चल रहे 11 दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ परिसर मे चंद्रवंशी समाज कोटवार मुहल्ला शिव मंदिर गली की ओर से निःशुल्क चाय का स्टॉल लगाया गया हैं जो यज्ञ मे पहुंच रहे श्रध्दालूओ क़ा स्वागत निःशुल्क चाय पिलाकर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Also Read: होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, पुलिस ने कहा अफवाहों से बचे

चंद्रवंशी समाज के अशोक राम ने बताया की ये चाय की स्टॉल श्रध्दालूओ के सेवा के लिये लगे हुवे हैं इस कार्य मे लगे चंद्रवंशी समाज के सदस्य दिन रात श्रध्दालूओ की सेवा मे लगे हुवे हैं. चंद्रवंशी समाज की ओर से लगाए गए चाय के स्टॉल बिल्कुल नि:शुल्क है.

Also Read: मनरेगा योजनाओ में धडल्ले से हो रहा है जेसीबी मशीन का इस्तेमाल, मूकदर्शक बने है अधिकारी

चंद्रवंशी समाज निःशुल्क चाय सेवा शिविर में दुर्गा चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, वकील चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, शिपु चंद्रवंशी, सनी चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, रामदेव चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, बीरेंद्र चंद्रवंशी, मन्नू चंद्रवंशी, डब्लू चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी, रामोतार चंद्रवंशी, सनोज चंद्रवंशी, शिन्दु चंद्रवंशी, प्रभाकर चंद्रवंशी। सभी लोग मिलाकर नि:शुल्क सेवा दे रहे है.

Report by: Md Jawed

Advertisement
महायज्ञ में चंद्रवंशी समाज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया निःशुल्क चाय स्टॉल 1