Skip to content
[adsforwp id="24637"]

गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा ये बैंड पार्टी लेंगे हिस्सा!

Arti Agarwal

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है!
जिसमें कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए सीमित व्यक्तियों को सहभागिता के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाना है,
जिसके मद्देनजर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपयुक्त रवि रंजन की आदेश से रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा! रिहर्सल के दौरान 26 जनवरी को किए जाने वाला सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया और परेड पार्टियों को सलामी ली गई!
परेड का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन जी ,अखिलेश झा, वरीय पुलिस अधीक्षक, सुरेंद्र झा मौजूद थे!

गणतंत्र दिवस समारोह में यह प्लाटून लेंगे हिस्सा

गणतंत्र दिवस समारोह में 10 प्लाटून परेड में शामिल होंगे इनमें सीआरपीएफ, सी आई एस एफ, आइटीबीपी जैप 1, झारखंड जगुआर, जैप 2, जैप 10, रांची जिला पुलिस ,(डीएपी) एसएसबी और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी शामिल है!
गणतंत्र दिवस समारोह के आकर्षक बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा जिसमें जैप 1,जैप 10 और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (बैंड पार्टी )शामिल है!