झारखंड में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है राज्य के भीतर बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी सप्ताह के मंगलवार को दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला के साथ 17 युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद राज्य के भीतर काफी रोष है
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के सिंदरी क्षेत्र में शाहपुरा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ चार स्थानीय युवकों ने गुरुवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है दुष्कर्म करने वाले सभी युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं साथ ही अभी कहा जा रहा है कि यह रात में लड़की को बहला-फुसलाकर हीरक पॉइंट सड़क की तरफ युवती को युवक ले गए जिसके बाद युवकों ने लड़की से दुष्कर्म किया घटना के बाद युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए सभी युवा का स्थानीय बताए जा रहे हैं
शुक्रवार की सुबह नाबालिक लड़की रोते हुए अपने घर पहुंचे परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार के लोगों ने सिंदरी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी पुलिस दुष्कर्म की घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की परंतु आरोपी युवक नहीं मिले लड़की के घर भी जाकर पुलिस ने पूछताछ की कहा जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है