Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले के अंतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव में सास और उसकी पुत्रवधू की मौत सोमवार की रात हो गई दोनों की मौत 2 घंटे के अंतराल पर हुई. इस मौत से अकलवानी और आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. दोनों मौतों को कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ तिवारी की वृद्ध मां पोखन देवी 85 वर्ष की थी जो विगत कुछ दिनों से बीमार थी सोमवार की रात पोखन देवी की मौत सांस लेने की तकलीफ की शिकायत के बाद घर में हो गई. इसके बाद बद्रीनाथ तिवारी की पत्नी नयनतारा देवी जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष थी उसका भी अचानक तबीयत बिगड़ गया परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.
मंगलवार की सुबह अकलवानी गांव के श्मशान घाट पर दोनों महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ एक ही घर से दो महिलाओं की मौत से बद्रीनाथ तिवारी के घर में कोहराम मच गया. वहीं अकलवाणी एवं आसपास के गांव में भी यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों ने अकलवाणी गांव को सैनिटाइज कराने तथा जांच शिविर लगाकर कोरोना जाँच कराने की मांग की है.