Skip to content
Advertisement

Garhwa News: साँस लेने में परेशानी के बाद सास और बहू की मौत, 2 घंटे के भीतर हुई दोनों की मौत

Shah Ahmad

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले के अंतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव में सास और उसकी पुत्रवधू की मौत सोमवार की रात हो गई दोनों की मौत 2 घंटे के अंतराल पर हुई. इस मौत से अकलवानी और आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. दोनों मौतों को कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ तिवारी की वृद्ध मां पोखन देवी 85 वर्ष की थी जो विगत कुछ दिनों से बीमार थी सोमवार की रात पोखन देवी की मौत सांस लेने की तकलीफ की शिकायत के बाद घर में हो गई. इसके बाद बद्रीनाथ तिवारी की पत्नी नयनतारा देवी जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष थी उसका भी अचानक तबीयत बिगड़ गया परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में गढ़वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

मंगलवार की सुबह अकलवानी गांव के श्मशान घाट पर दोनों महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ एक ही घर से दो महिलाओं की मौत से बद्रीनाथ तिवारी के घर में कोहराम मच गया. वहीं अकलवाणी एवं आसपास के गांव में भी यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों ने अकलवाणी गांव को सैनिटाइज कराने तथा जांच शिविर लगाकर कोरोना जाँच कराने की मांग की है.

Advertisement
Garhwa News: साँस लेने में परेशानी के बाद सास और बहू की मौत, 2 घंटे के भीतर हुई दोनों की मौत 1