झारखंड की हेमंत सरकार राज्य की जनता को एक बार फिर नई सौगात देने जा रही है। सरकारी राशन के लिए लाल और पीला कार्ड का प्रवधान है साथ ही अत्योदय भी शामिल है। लेकिन अब राज्य सरकार जरूरतमंद गरीबों के लिए जिनका किसी कारणवश लाल-पीला राशन कार्ड नहीं बन पाता है उन्हें राज्य योजना के तहत हरा कार्ड बनकर मिलेगा। जिसमें लाभुको को 5 किलो राशन मिलेगा।
15 नवंबर 2020 को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना की शुरुआत होगी। इसी दिन से लाभुको को राशन उपलब्ध कराया जायेगा। online राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.aahar.jharkhand.gov.in पर जरूरतमंद आवेदन कर सकते है। मुख्य रुप से इस योजना का लाभ आदिम जनजाति, विधवा/परित्यक्ता/ट्रांसजेंडर, 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति, कैंसर, एड्स, कुष्ठ,अन्य असाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति, अकेले रहने वाले, वृद्ध, एकल परिवार, अनुसूचित जनजाति, सहित अन्य जरूरतमंद गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।