बोकारो जिला के अंतर्गत आने वाले चास महाविद्यालय, चास में विद्यार्थियों को एक नई सौगात मिलने की दिशा में महाविद्यालय प्रशासन ने अपने कदम बढ़ा दिए है. महाविद्यालय की तरफ से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को महाविद्यालय परिसर में NCC एंव IGNOU की शाखा खोलने के लिए एक पत्र लिखा गया है.
महाविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी और एनसीसी की शाखा खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इग्नू की शाखा खुलने से विद्यार्थी उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा हासिल कर सकेंगे। साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। किसी संस्थान में नौकरी करने वाले लोग भी इसके माध्यम से उच्च व व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। एनसीसी का प्रशिक्षण हासिल कर विद्यार्थी शारीरिक व मानसिक रुप से सबल बन सकेगें.