Skip to content

Giridih News: गिरिडीह और जामताड़ा जिला को जोड़ने वाले पुल का विद्यायक डॉ. सरफराज अहमद ने किया शिलान्यास

Giridih: गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांडेय प्रखंड के बांकीकला पंचायत के बाघाडीह गांव में शनिवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद साहब ने पुल निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.
इसके पूर्व विधायक के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया.
पुल शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि उक्त पुल  गिरिडीह और जामताड़ा जिला को जोड़ने का काम करेगी । पुल का निर्माण होने से बाकीकला सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण साहेबगंज गोविंदपुर रोड आसानी से पहुंचकर अन्य जगह भी जा सकेंगे.
आगे विधायक ने कहा कि राज्य सरकार राज्यवासियों के हित में  राज्य भर में पुल सड़क आदि का निर्माण करवा रही है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कई बहुप्रतीक्षित पुल और सड़क का निर्माण कार्य  जारी है.
बता दें कि बाघाडीह गांव में ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल मद से 3 करोड़ 79 लाख 44 हजार रुपये की लागत से 4 स्पेन का  77.44 मीटर पुल का निर्माण किया जाएगा. पुल में 350 मीटर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा.

Giridih News: गिरिडीह और जामताड़ा जिला को जोड़ने वाले पुल का विद्यायक डॉ. सरफराज अहमद ने किया शिलान्यास 1

Also read: Giridih News: न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ उद्घाटन, झारखंड की पहली “विस्टाडोम” कोच में सांसद ने ली सेल्फी