राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी कार्यरत एवं अवकाशप्राप्त सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सशस्त्र सेना निरंतर सतर्क रहकर देश की एकता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु सदा सेवारत रहती है. हम सभी देशवासी अपने देश के महान वीर सैनिकों का सदा ऋणी रहेंगे. इस अवसर पर उन्हें आज झंडा भी लगाया गया.