Skip to content

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल ने 38 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देकर किया सम्मानित

Arti Agarwal

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने 26 जनवरी को आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के 38 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देकर सम्मानित किया है. राज्यपाल ने आईपीएस अनीश गुप्ता समेत 38 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है.

राज्यपाल ने वर्ष 2017 में सैक कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ संदीप दा को गिरफ्तार करने के दौरान साहस और वीरता दिखाने के लिए अनीश गुप्ता, राजू सोय को वीरता पदक दिया गया है. अनीश गुप्ता अभी जैप एक के कमांडेंट है. वही धनबाद जिला बल के पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह को विशिष्ट सेवा पदक से भी नवाजा गया है. जिन पुलिसकर्मियों को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया है उनमें सुधीर कुमार (चाईबासा मुख्यालय डीएसपी), दरोगा जयप्रकाश सिंह (सीआईडी), मुक्तिधाम थापा, मानसिंह हेरेज, लक्ष्मण कुमार सिंह, प्रेम कुमार, दिनेश प्रसाद, इफ्तिखार खान, इश्तियाक अहमद, हवलदार कैलाश कुमार श्रेष्ठ, हवलदार शिवपूजन प्रसाद, चंद्रभानु सिंह, भारत गुरुंग, निस्तार सुंडी, रामेश्वर सिंह यादव, इरकन कुजूर, साईंबू बाड़ा, जेरोम बाखला, देवेंद्र कुमार सिंह, प्रफुल्ल कीड़ो, हवलदार भानु प्रताप, परमेश्वर प्रसाद, रणबीर कुमार सिंह, अरुण कुमार भगत, शंकरनाथ, श्यामल कुमार मंडल, रतनलाल लायेक, चितरंजन प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार रंजन, के जमाल अहमद, निरंजन भगत, अमजद खान, सुनील कुमार के नाम शामिल हैं.