Skip to content
Advertisement

बेरमो में महागठबंधन बम-बम, अनूप सिंह ने जीता बेरमो सीट

बेरमो में महागठबंधन बम-बम, अनूप सिंह ने जीता बेरमो सीट 1

झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल ने अपनी जीत दर्ज की है वह भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल से तकरीबन 15000 मतों के अंतर से जीते हैं तो वहीं दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन और लुईस मरांडी के बीच भी मुकाबला जारी है

बेरमो विधानसभा की सीट कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुआ था जिसके बाद वहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह को टिकट दिया गया था जिसके बाद कॉन्ग्रेस बेरमो सीट बचाने में कामयाब रही है और एक बार फिर से डेंगू के जनता ने राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है.

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है वहीं दूसरी तरफ दुमका विधानसभा सीट पर झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. 5000 से अधिक वोटों से भाजपा की प्रत्याशी लुईस मरांडी से आगे चल रहे हैं ऐसा आकलन किया जा रहा है कि दुमका सीट पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा जीत दर्ज करेगी.

Advertisement
बेरमो में महागठबंधन बम-बम, अनूप सिंह ने जीता बेरमो सीट 2
बेरमो में महागठबंधन बम-बम, अनूप सिंह ने जीता बेरमो सीट 3