गुमला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुमला पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने जानकारी दी की उग्रवादियों के पास से दो राइफल, दो बन्दुक और जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है. साथ ही पीएलएफआई का पर्चा भी बरामद किया गया है.
Also Read: कांग्रेस में शामिल होंगे प्रदीप यादव तो अपने पद से इस्तीफा देंगे इरफ़ान अंसारी
दिनांक 12.2.2020 को रायडीह थाना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाये जाने के घटना में शामिल दो अपराधियों को गुमला पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। साथ में भाडी मात्रा में हथियार और गोलियाँ भी बरामद की गयी। #jharkhandpolice pic.twitter.com/ix7BQAirSk
— Gumla Police (@GumlaPolice) February 16, 2020
कुछ दिनों पहले गुमला जिले में कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी को जला कर लोगो के बीच डर फ़ैलाने की कोशिश किया गया था ये उग्रवादी वही है जिन्होंने कंपनी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. आगजनी की घटना में शामिल उग्रवादियों को पकड़ने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी और पुलिस के हाथ सफलता भी हाथ लगी. आगजनी में शामिल उग्रवादीयो में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए लगा बॉक्स
गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा की कंपनी के साइड पर पहुंच कर कुछ अज्ञात लोगो द्वारा धमकी दी गयी थी. साथ ही एक जेसीबी को जलाया भी गया था. घटना के बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलास कर रही थी और इस दौरान हमें सूचना मिली की अज्ञात जगह पर कुछ उग्रवादी छिपे हुए है. जिसके बाद हमने उन्हें गिरफ्तार किया।