

Barhi: बरही प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी कि अध्यक्षता में बैठक हुवी बैठक में आगामी 24 मई 2025 संविधान बचाओ रैली तथा 26 मई 2025 को सरना धर्मकोड को केंद्र सरकार से लागू करवाने के लिए राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन कि तैयारी के लिए यह बैठक कि गई बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रमों बरही प्रखण्ड से सैकड़ो कि संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष डॉ0 निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित हुवे मौके तोखन रविदास पर अब्दुल मनान वारसी मंडल अध्यक्ष विष्णुधारी महतो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गिरी तौकीर रजा संतोष रजवार मुखिया यास्मीन तबस्सुम मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर मो0 जमीरउद्दीन अशोक सिंह अशोक बाड़ा मनीष कुमार चंद्रवंशी मो0 क्यूम प्रकाश विश्वकर्मा छोटी भुइयां लालन चंद्रवंशी









