Hazaribag News: जिला मुख्यालय मे प्रमंडलीय रोजगार मेला ऑफर लेटर वितरण समारोह 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। बताया गया कि कार्यक्रम एक बजे दिन से विनोबा भावे विवि परिसर में होगा।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम भी शामिल होंगे। समारोह में 5193 प्रशिक्षित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार समारोह स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर प्रशासनिक बिंदुओ पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की।
कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंड के सभी सात जिलों से बड़ी संख्या में लाभुक नियुक्ति पत्र लेने आयोजन स्थल पर आ रहे है।
साथ ही उन्होंनेआयोजन स्थल पर हर प्रकार की सुविधाओं मसलन पानी की पर्याप्त व्यवस्था, भोजन,अस्थाई शौचालय, निर्बाध बिजली आदि को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। मौके पर डीपीआरओ पंचानन उरांव, परिमल आदि साथ थे।