Hazaribagh News: हजारीबाग के डीआईजी के आवास गार्ड ने आत्महत्या कर ली है. घटना सुबह पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि गार्ड ने अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी है. गार्ड की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है जो 2017 बैच के थे. वह झारपों के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक विकास डीआईजी आवास के गेट पर सुबह 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक संतरी की ड्यूटी पर तैनात हुआ था। इसी दौरान उन्होंने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. विकास ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिव आशीष व अन्य कई पदाधिकारी डीआईजी आवास पोस्ट पर पहुंच गए.