Skip to content
Advertisement

Hazaribagh News: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में शामिल प्रतिभागी की मौत

zabazshoaib

Hazaribagh: उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली के लिए पदमा प्रशिक्षण केंद्र में दौड़ चल रही है। यहां रोज हजारों युवक नौकरी पाने के लिए दौड़ में भाग ले रहे हैं। गुरुवार को चल रही दौड़ में शामिल एक प्रतिभागी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में भाग लिया। इस दौरान वह गिर गया। आनन-फानन में युवक को मेडिकल टीम ने शेख बिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने हार्ट अटैक की बात कही। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी।

Advertisement
Advertisement

मृतक युवक की उम्र करीब 22 वर्ष होगी। पहचान नहीं होने के कारण शव को सेवा मुक्ति धाम के निर्देशक नीरज कुमार को सौंप दिया गया। निर्देशक ने बताया कि शव को मुक्ति धाम के मोर्चरी में रखा गया है। पदमा पुलिस जब तक युवक की पहचान नहीं बताती, तब तक शव को यहां सुरक्षित रखा गया है।

Advertisement
Hazaribagh News: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में शामिल प्रतिभागी की मौत 1