Koderma: झारखंड छात्र मोर्चा के छात्र नेता मो सद्दाम ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 14 सितंबर 2023 को ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने मांग किया था कि स्नातक सत्र 2015-18 से 2019-22 तक के पूर्ण किए हुए सेमेस्टर-1 से लेकर सेमेस्टर-4 तक के छात्रों को होने वाले विशेष जेनेरिक परीक्षा को अतिशीघ्र करवाया जाए, जो अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में होना था, वह नहीं हुआ और न ही इस संबंध में विश्वविद्यालय के द्वारा कोई सूचना प्रसारित किया गया। विश्वविद्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 22 सितंबर 2023 को एक सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जिसमें 30 सितंबर 2023 तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित किया गया।
दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिया है। परीक्षा 28 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ होगी और 2 दिसंबर 2023 को अंतिम परीक्षा संपन्न की जाएगी। बताते चले कि यह परीक्षा उन छात्रों के लिए करवाया जा रहा है जो सत्र 2015-18 से 2019-22 तक स्नातक में उत्तीर्ण किया है।
ये विशेष परीक्षा इसलिए करवाया जा रहा है क्योंकि उपरोक्त सत्र में किए हुए छात्रों को ऑनर्स पेपर के साथ केवल एक जेनेरिक पेपर की परीक्षा लिया गया था, जो कुछ स्नातक स्तरीय सरकारी नौकरियों में फॉर्म नहीं भरने से वंचित होना पड़ा था। जिससे छात्रों ने विश्वविद्यालय से मांग किया था कि एक जेनेरिक पेपर की परीक्षा और लिया जाऐ। विश्वविद्यालय के द्वारा जून-जुलाई में इस विशेष परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया और अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा लेने का आश्वासन दिया परंतु उक्त मामले पर किसी तरह का सूचना विश्वविद्यालय के द्वारा प्रसारित नहीं करने पर छात्र नेता मो सद्दाम ने परीक्षा जल्द से जल्द करवाने का मांग किया था.