Skip to content
Advertisement

हज़ारीबाग जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा से मजदूरों को लाने के लिए भेजी है 6 बसें

Shah Ahmad

लॉकडाउन की वजह से राज्य के बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लेन का सिलसिला शुरू हो चूका है. तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों का पहला जत्था आने के बाद कोटा में फंसे छात्र भी घर वापस आ चुके है. झारखण्ड के पडोसी राज्यों में फंसे लोगो को लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य किए जा रहे है. जिला प्रशासन अपने लोगो को चिन्हित कर बसों के द्वारा उन्हें लाने का प्रयाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: झारखंड के लिए राहत भरी खबर, 28 लोग दे चुके है कोरोना को मात

हज़ारीबाग जिला के प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए जिला प्रशासन से 6 बसों को छत्तीसगढ़ और ओडिशा भेजा है. छत्तीसगढ़ से 124 श्रमिक एवं उड़ीसा से 116 श्रमिकों को अपने घर लाने हेतु 6 बसें रवाना की गई, छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो बस तथा सुरगुजा में एक बस एवं उड़ीसा के अंगुल में दो बस तथा मयूरभंज में एक बस रवाना की गई हैं।

Advertisement
हज़ारीबाग जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा से मजदूरों को लाने के लिए भेजी है 6 बसें 1