Skip to content
Advertisement

RIMS Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का किया उद्घाटन, बोले- अब तेज़ी से होंगी जाँच

Shah Ahmad

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS Ranchi) में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का उद्घाटन और और डिपार्टमेंट ऑफ जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स का लोकार्पण किया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन के बाद कहा कि झारखंड में अब न सिर्फ कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की पहचान 72 घंटे के अंदर होगी बल्कि वंशानुगत यानी जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से होने वाली बीमारियों की पहचान और इलाज भी आसान हो जाएगा.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक समरीलाल नाराज दिखे. शिलापट्ट में नाम नहीं होने से नाराज विधायक ने रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद से अपनी नाराजगी जताई और कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे अगली बार से नहीं आएंगे. समरीलाल ने कहा जो लिस्ट बनाता है उसे इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच बचाव और शिलापट्ट पर नाम लिखवा देने की बात कहने पर भाजपा विधायक शांत हुए.

यहाँ भी पढ़े: मदरसा की अनुदान राशी को रघुवर सरकार ने किया था बंद, हेमंत सरकार के प्रयास से 6 साल बाद मिली राशी

Advertisement
RIMS Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का किया उद्घाटन, बोले- अब तेज़ी से होंगी जाँच 1