Skip to content

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, राज्य सरकार अपने स्तर से कोरोना को हराने में जुटा है, केंद्र से सहयोग की जरुरत

News Desk

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगया है. बन्ना गुप्ता ने कहा की झारखण्ड में अब तक कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज मिल चुके है लेकिन घबराने की बात नहीं है. चारो में से तीन लोगो राज्य के बाहर कोरोना से संक्रमित हुए है जबकि हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी महिला ही सिर्फ ऐसी है जिन्हे झारखण्ड में रहते हुआ कोरोना हुआ है.

Also Read: प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में हेमंत सरकार, लॉकडाउन के बाद 7 लाख मजदूर वापस लौटेंगे झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा की केंद्र सरकार से जो झारखण्ड को मदद मिलना चाहिए वो अब तक नहीं मिल पाया है. सिर्फ निर्देश दिया जा रहा है की लाइट कब बंद करना है. लेकिन हम बता दे की राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में पुरे तरीके से तैयार है लेकिन इसमें सबको सहयोग करने की है. जब तक सबका सहयोग नहीं मिलेगा हम इस महामारी से पार पाने में थोड़ी कठिनाई होगी। केंद्र के द्वारा मेडिकल सुविधा जो मिलनी चाहिए वो हमे नहीं मिल पा रही हो बल्कि सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है.