Skip to content

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया गोड्डा दौरा, अस्पताल के अधूरें निर्माण को देख भड़के कहा, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया गोड्डा दौरा, अस्पताल के अधूरें निर्माण को देख भड़के कहा, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा 1

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के आवास पर पहुंचे इसके बाद वाह कांग्रेस के जिला कार्यालय भी पहुंचे जहां उनके साथ महागामा की विधायक दीपिका पांडे भी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता महागामा में पीसीएल की ओर से बन रहे 300 बेड वाले अस्पताल का निरीक्षण भी किया जहां उन्होंने अस्पताल का निर्माण अधूरा रहने पर काफी नाराजगी जाहिर की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि छोटी मोटी मानव्य भूल को नजरअंदाज किया जा सकता है परंतु यदि जानबूझकर लापरवाही या गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिले के सिविल सर्जन हो या फिर अन्य पदाधिकारी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कहा कि इस वेल के तरफ से 300 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है इसमें अन्य कई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी अस्पताल निर्माण की घोषणा 2 वर्ष पूर्व में की जा चुकी है परंतु अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है ईसीएल की तरफ से राशि भी जारी की गई परंतु राजनीतिक कारणों के वजह से यह निर्मित नहीं हो पाया है

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस वार्ता कर कहा की कोरोनावायरस की वजह से विकास के कार्यों में कमी आई है परंतु इसके बावजूद हम अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद रहे उन्होंने जिले के अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं को वास्तविक स्थिति और जिले की बेहतरी के लिए उपयुक्त सुझाव भी मंत्री के सामने रखा और आने वाले दिनों में जिले के अंदर अन्य योजनाएं लाने की भी बात कही.