झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे थे बन्ना गुप्ता रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कदमा उलियान अंबेडकर पार्क में पार्टी के एक कार्यकर्ता की पुण्यतिथि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे. मौके पर मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए तत्परता से कार्य कर रही है आने वाले दिनों में राज्य सरकार के द्वारा बुजुर्ग और विधवा महिलाओं के लिए नई योजना लाएगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जा रहा है
मौके पर मौजूद गरीब लोगों के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कंबल का वितरण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर के यदि कार्य करें तो कोई भी गरीब व्यक्ति बेसहारा नहीं रहेगा लोगों तक कैसे मदद पहुंचाने है यह सुनिश्चित करना है साथ ही गरीबों को कोई भी तकलीफ ना हो सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें पूरा लाभ मिले इसके लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर के कार्य करने की जरूरत है