Skip to content
Advertisement

नियोजन नीति (13/11) को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

shahahmadtnk

झारखंड में लागू किए गए नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

Advertisement
Advertisement

पूर्व कि रघुवर सरकार के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री नीरा यादव के द्वारा नियोजन नीति लाया गया था. नियोजन नीति के तहत राज्य के 24 जिलो को 13 और 11 में विभाजित किया गया था. इस नीति के तहत राज्य के 13 जिलो अधिसूचित जिला घोषित किया गया था. जिसके तहत उस जिले के सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पद अरक्षित करने का फैसला लिया था. जबकि 11 जिलो को गैर-अधिसूचित जिला घोषित किया गया था.

Also Read: इस पिता ने तीन दिनों का सफ़र करके साइकिल से बेटे को पहुँचाया परीक्षा केंद्र, बोले शिक्षा जरुरी

सरकार के इस फैसले को सोनी कुमारी ने खिलाफ हाई कोर्ट में याचिक दायर कर रद्द करने कि मांग कि गई थी. सोनी कुमारी कि याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है. इस मामले पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement
नियोजन नीति (13/11) को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई 1