झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दलबदल मामले को लेकर स्पीकर के न्यायाधिकरण में दर्ज 5 मुकदमें में से 4 में 15 फरवरी को सुनवाई की जाएगी. चारों मुकदमे से जुड़े वादी और प्रतिवादी को भी सुनवाई के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया है.
सभी लोगों को अपना पक्ष स्पीकर के समक्ष सोमवार को स्वयं या फिर अधिवक्ता के माध्यम से रखने को कहा गया है. जबकि इन मुकदमों में पहला मुकदमा शामिल नहीं है जो स्पीकर ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किया था. उस मामले को हाईकोर्ट में बाबूलाल मरांडी की तरफ से चुनौती दी गई है.
विधानसभा की तरफ से उस मुकदमे में हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया जा चुका है. जिसमें स्पीकर ने उसकी सुनवाई न्यायाधिकरण में नहीं करने की बात कही है. ऐसे में इस मामले में हाईकोर्ट में मार्च में सुनवाई होनी है.