Skip to content

झारखंड के इन जिलों में अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश, जानिए क्या आपके जिले में भी होगी बारिश

News Desk
झारखंड के इन जिलों में अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश, जानिए क्या आपके जिले में भी होगी बारिश 1

झारखंड में मॉनसून अच्छा गुजर रहा है. राज्य के कई जिलों में 27 और 28 जून को भारी बारिश के आसार है. राज्य के मौसम केंद्र निदेशक एसडी कोटाल ने कहा है कि राज्य के हज़ारीबाग, चतरा, कोडरमा, पलामू, गोड्डा और देवघर आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

राज्य के सात जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसमें अधिकतर संताल परगना के जिले हैं. इधर, पिछले तीन दिन से झारखंड और पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से सोन नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. इससे नदी से सटे हुए गढ़वा जिले के कई गांवों में बाढ़ आने की आशंका है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून निर्धारित समय से दो हफ्ते पहले पूरे देश में छा गया है. 2013 के बाद पहली बार मॉनसून इतनी तेजी से देश में छाया है।