Skip to content

हेमंत सरकार ने छ: आइएएस अधिकारियो को ले किया बड़ा उलटफेर – जानिये किसको कहाँ भेजा गया

हेमंत सरकार ने छ: आइएएस अधिकारियो को ले किया बड़ा उलटफेर - जानिये किसको कहाँ भेजा गया 1

हेमंत सरकार बनने के बाद ये पहला ट्रांसफर पोस्टिंग है. राज्य सरकार ने छ: आइएएस अधिकारियो का तबादला किया है और तीन अधिकारियो को अतिरिक्त प्रभार मिला है. प्रशांत कुमार, के रवि कुमार व दिलीप कुमार झा को सचिव के रूप में प्रोन्नति मिली है.

Also Read: झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम सिंह ने उपायुक्त से मिलकर कहा- जनता की समस्याओं को दूर करने को दे प्राथमिकता

प्रशांत कुमार और के रवि कुमार प्रोन्नति के पूर्व से ही सचिव के रूप में काम कर रहे थे. इससे संबधित सूचना जारी कर दी गयी है. हेमंत सरकार में आइएएस अधिकारियो का यह पहला तबादला है.

adsApp Link: bit.ly/30npXi1

इन अधिकारियो का हुआ तबादला:

  1. सुखदेव सिंह- विकास आयुक्त, गृह सचिव है. इन्हे वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  2. अरुण कुमार सिंह- इन्हे जल संसाधन से खाद्य आपूर्ति भेजा गया है.
  3. सुनील कुमार- इन्हे भवन निर्माण से हटा कर योजना सह वित्त सचिव बनाया गया है.
  4. अमिताभ कौशल- खाद्य आपूर्ति से हटा कर इन्हे महिला, बल विकास सचिव बनाया गया है साथ ही जल संसाधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  5. प्रवीण टोप्पो- परिवहन सचिव थे. इन्हे उद्योग सचिव बनाया गया है. इन्हे एमडी जियाडा, एमडी भवन निर्माण निगम और भवन निर्माण सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है
  6. प्रशांत कुमार- वाणिज्य कर सचिव थे. ग्रामीण विकास ( पंचायती राज व एनआरइपी ) का सचिव बनाया गया है.
  7. के रवि कुमार- उद्योग विभाग के सचिव थे. इन्हे परिवहन विभाग भेज दिया गया है.
  8. विनोद कुमार- आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर है इन्हे आयुक्त पलामू प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  9. भोर सिंह यादव- उत्पाद आयुक्त है इन्हे वाणिज्य कर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

Also Read: हेमंत सोरेन के बढ़ते कद से घबरा गयी है भाजपा? इसलिए बाबूलाल के सहारे अपने कुनबे को बचाने की कर रही कोशिश