झारखण्ड की हेमंत सरकार जल्द से एक बड़ा फैसला ले सकती है और आने वाले बजट सत्र में इसकी घोषणा भी हो सकती है. राज्य की हेमंत सरकार छात्रों और बुजुर्को को मुफ्त बस सेवा देने की तैयारी में है, इसे लेकर अधिकारी प्रस्ताव तैयार करने में जुट गए है.
झारखण्ड में कई ऐसे गाँव है जहाँ से जिला मुख्यालय की दुरी काफी अधिक होने के साथ ही यातायात का कोई खास साधन नहीं होने के कारण छात्रो को आगे की पढाई करने में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है तो वही बुजुर्क किसान अपनी फसल को शहरों तक नहीं पहुँचा पाते है साथ ही यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे बेहतर इलाज के लिए शहरों की और जाना पड़ता है लेकिन यातायात का बेहतर साधन नहीं होने की वजह से उन्हें काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है.
Also Read: “हो” भाषा और लिपि को पढ़ाने और सिखाने के लिए कोल्हान में एक भी केंद्र नहीं है
परिवहन विभाग ने सभी जिला के डीटीओ को निर्देश जारी कर कहा गया है की वैसे मार्गो को चिन्हित किया गए जिन मार्गो पर यातायात के बेहतर साधन नहीं है साथ ही छात्रों और बुजुर्को का डाटा तैयार करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है.
Also Read: विद्यालय में शौचालय, पानी का अभाव, विद्यालय में सुविधा नहीं होने से बच्चे परेशान, पढ़ाई हो रही बाधित
पास के जरिये मिलेगी सुविधाएं:
परिवहन विभाग के आयुक्त ने कहा की छात्रों और बुजुर्को को पास के जरिये मुफ्त बस सेवा देने की तैयारी विभाग तैयारी कर रहा है जिसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. सभी जिला के डीटीओ और सम्बंधित अधिकारियो से डाटा माँगा गया है जिले से डाटा आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।