झारखंड में भाजपा की मुख्य विरोधी झामुमो है. भाजपा के खिलाफ कांग्रेस,राजद और झामुमो के साझा मुख्य्मंत्री के उम्मीदवार हेमंत सोरेन

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य्मंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा से नामांकन करवाने के बाद दुमका स्थित गाँधी मैदान में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा ने झारखंड के वोटो को लूटने के लिए लुटेरों की फौज उतार रखा है. हमारी मजबूती देख भाजपा बौखला गयी है. झारखंड की जनता अब भाजपा के प्रलोभन में नहीं आने वाली है. जनता अब सब समझ चुकी है की झारखंड का भविष्य सिर्फ झामुमो ही ठीक कर सकता है.
आजसू और भाजपा गठबंधन पर बोले हेमंत:
झारखंड में रघुवर सरकार में सहयोगी रही आजसू पार्टी 2019 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रही है जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा गया था. हेमंत सोरेन ने कहा की भाजपा और आजसू का गठबंधन टूटना सिर्फ नाटक है चुनाव के बाद दोनों एक होने वाले है. हमारे गठबंधन उनसे कई ज्यादा मजबूत है. भाजपा की हार को देख आजसू खुद को बचाने के उनसे अलग हो गया है.

नक्सलवाद के मुद्दे पर हेमंत ने कहा नक्सलवाद को रोकने में फेल हुई डबल इंजन की सरकार:
अपने सम्बोधन में हेमंत ने कहा की डबल इंजन की रट्टा मरने वाले रघुवर दास और केंद्र की सरकार बताये की झारखंड में विधानसभा के चुनाव पांच चरणों में क्यों हो रहा है?? वो इसलिए हो रहा है की केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार नक्सलवाद को रोकने में असफल रही है. नक्सलवाद के नाम पर रुपयों का बन्दर बाट किया गया है. गांव से लेकर शहर तक भय का माहौल बना हुआ है. राज्य में पुलिस की कमी है या पैसे की जो सरकार घटनाओ को रोकने में असफल है. अये दिन अपराधिक घटनाओ से पूरा राज्य दहल उठता है. बच्चा चोरी, मॉबलिंचिंग और राज्य की राजधानी में गैंगरेप जैसी घटनाये इस सरकार में आम हो गयी है. कोई भी वर्ग रघुवर की सरकार में सुरक्षित नहीं है. झारखण्ड की जनता दमनकारी शासन से परेशान हो चुकी है और अब इन्हे खदेड़ने के लिए तैयार है