झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने छात्रों से किया एक और वादा को पूरा किया है. विगत विधानसभा चुनाव के वक्त झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार अपने मंचों से घोषणा करते थे कि हमारी सरकार बनने पर JPSC की परीक्षा शुल्क 600 से घटाकर ₹100 किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव के वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र था. पिछली सरकार रोजगार के मुद्दे पर ही सत्ता से बेदखल हुई थी इस बात को हेमंत सरकार भली-भांति जानती है कि यदि युवाओं के वादे को पूरा न किया जाए तो उनके साथ भी पूर्व की सरकार की तरह ही विरोध झेलना पड़ सकता है. कुछ दिनों पूर्व ही हेमंत सरकार के द्वारा एक साथ 4 वर्षों की जेपीएससी की परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. उसके बाद परीक्षा शुल्क में की गई कमी दर्शाता है कि अब राज्य सरकार अपने किए गए वादों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी है.
Also Read: JPSC की उम्र सीमा नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी
जेपीएससी की परीक्षा शुल्क में की गई कटौती को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा “घोषणा पत्र मेरे लिए वचन पत्र है. इसे अक्षर से पालन करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. चाहे वह जेपीएससी का विषय हो, स्थानीय नीति का विषय हो, आरक्षण बढ़ाने का विषय हो या फिर अनुबंध कर्मियों का विषय सभी का समाधान मुझे देना है. इसी क्रम में परीक्षा शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समझ”.