Skip to content
Advertisement

Hemant Soren Bail: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

zabazshoaib


Hemant Soren Bail: झारखंड में इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 148 दिन बाद जमानत मिली है। अब हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि बड़गाईं अंचल जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि 13 जून को जब हाईकोर्ट में हेमंत की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, उस वक्त हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी कोर्ट रूम में मौजूद थीं। जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन की ओर से देश के वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट पियूष चित्रेष ने बहस की थी।

Advertisement
Hemant Soren Bail: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 5 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर 1