Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Cabinet Meeting: हेमंत सरकार ने छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप में किया 25 प्रतिशत का इजाफ़ा, अब इतनी मिलेगी छात्रवृति

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में छात्रों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप (Scholarship) की राशि में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार (1 दिसंबर 2022) को झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट सचिव ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड राज्य अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) एवं पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति नियमावली 2022 में कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावृत्ति की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Jharkhand Cabinet Meeting: छात्रों को मिलने वाले नि:शुल्क साइकिल की नियमों में हुआ बदलाव

झारखंड राज्य अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग-8 में अध्ययनरत अनसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक/पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण संबंधी संकल्प संख्या – 656 दिनांक- 05.03.2021 की कंडिका- 10 को संशोधित करने की स्वीकृति दी गयी है.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड मंत्रालय में 01 दिसंबर 2022 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय