Hemant Soren: झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. राज्य की राजधानी सहित कई जिलों में स्थिति भयवाह बनी हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव, संबंधित विभाग के सचिवों सहित जिलों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है.
कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री उच्चस्तरीय बैठक कर रहें हैं। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से मुख्यमंत्री वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहें हैं।