Skip to content

6th JPSC के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इंकार

News Desk

झारखंड में जेपीएससी को लेकर लगातार विवाद होता रहा है. तजा मामला 6th जेपीएससी से जुड़ा हुआ है. दरअसल 6th JPSC में गड़बड़ी का आरोप लगता रहा है. हेमंत सरकार बनने के बाद विवादित छठी जेपीएससी का परिणाम जारी कर दिया गया जिसके बाद परिणाम का विरोध होना शुरू हो गया.

Also Read: धरने पर बैठे रामगढ छावनी परिषद के कर्मी, JMM जिला अध्यक्ष के खिलाफ हो रहा है धरना-प्रदर्शन

झारखंड हाई कोर्ट में छठी जेपीएससी के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। जेपीएससी की अनुशंसा पर कोर्ट ने रोक लगाने से इन्‍कार कर दिया।

अदालत ने प्रार्थी को जेपीएससी के जवाब पर प्रतिउत्तर देने का आदेश दिया। प्रार्थी ने कट ऑफ मार्क से ज्यादा अंक लाने के बाद भी चयन नहीं होने को चुनौती दी है।

Also Read: 65 हज़ार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का रास्ता साफ़, कैबिनेट से सहमति मिलने के बाद होगा लागू

नेता प्रतिपक्ष रहते हेमंत सोरेन ने छठी जेपीएससी को लेकर खूब हंगामा सदन के अंदर किया था साथ ही रघुबर सरकार को इस मामले पर लगातार घेरते रहते थे.