Skip to content

15 जुलाई के बाद खुल सकते है राज्य भर के हाई स्कूल, विभाग कर रहा है तैयारी

News Desk
15 जुलाई के बाद खुल सकते है राज्य भर के हाई स्कूल, विभाग कर रहा है तैयारी 1

15 जुलाई के बाद राज्यभर में हाई स्कूल खोलने की तैयारी विभाग कर रहा है. राज्य परियोजना के निदेशक उमशंकर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे विद्यालयों के संचालन की समीक्षा की है.

Also Read: बैठक में नहीं बुलाने पर भड़की मेयर आशा लकड़ा, बोली डीसी जवाब दे नहीं तो जाऊंगी हाईकोर्ट

उमाशंकर सिंह ने कहा है की 15 जुलाई के बाद राज्य के हाई स्कूल खोले जायेंगे। जबकि मध्य और प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त में खोला जायेगा। कोरोना की वजह से शिक्षा पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ा है. सरकारी विद्यालयों पर आम जनता का विश्वास फिर से जितने के लिए प्रत्येक पंचायत के एक विद्यालय को लीडर विद्यालय बनाया जायेगा। लीडर विद्यालय में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होंगी।

निजी विद्यालयों को टक्कर देने में लीडर विद्यालयों को सक्षम बनाया जायेगा। ताकि सरकारी विद्यालयों पर आम जनो का भरोसा निजी विद्यालयों की अपेक्षा बढ़ सके.