Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू के सात आंगीभूत कॉलेजों का नैक नहीं होने से उच्च शिक्षा विभाग ने जताई चिंता

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU Dhanbad) के अंगिभूत कॉलेजों का नैक नहीं होने से उच्च शिक्षा विभाग ने चिंता जताई हैl विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर जल्द नैक कराने का निर्देश दिया गया हैl विभाग ने धनबाद और बोकारो को उन कॉलेजों की सूची भी भेजी है जिनका नेक कराना हैl

BBMKU Dhanbad: एमएचआरडी ने बीबीएमकेयू को दिया कॉलेज का जल्द नैक कराने का निर्देश

पहला नाम एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का है l इस कॉलेज का नैक का दूसरा चरण 8 वर्षों से लंबित हैl नैक का पहला चरण साल 2015 में हुआ था l दूसरा चरण 2020 में हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई हैl दूसरे छह अंगीभूत कॉलेज भी है, जिसमें कुछ कॉलेजों का नैक के पहले चरण के रैंक की अवधि 2023-24 में समाप्त हो जाएगीl

इसे पढ़े- JPSC Recruitment 2023: JPSC ने निकाली नियुक्ति, सैलरी 67 हजार तक, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

बीएससीटी कॉलेज चास कॉलेज और केबी कॉलेज बेरमो के नैक का पहला चरण 2018-19 में हुआ था l इन तीनों का भी दूसरे चरण का समय नजदीक आ गया हैl यही वजह है कि नैक की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश जारी किया गया हैl नैक 5 वर्षों के लिए होता है नैक से मिलने वाली ग्रेडिंग के आधार पर ही यूजीसी या रूसा कॉलेजो को विकास योजनाओं के लिए फंड उपलब्ध कराता है l

BBMKU Dhanbad: केवल पीके राय कॉलेज का दूसरा चरण पूरा

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज करने का दूसरा चरण 2021 में हुआ था l बीएसके कॉलेज मैथन और आरएस मोर कॉलेज का नैक का पहला चरण 2022 में हुआ था l इनके साथ ही गुरु नानक कॉलेज का नैक भी 2021 में हुआ था l अंगीभूत कॉलेजों में केवल पीके रॉय कॉलेज में ही नैक का दूसरा चरण पूरा किया l पहले और दूसरे दोनों चरण के नैक में बी-ग्रेड मिला l गुरू नानक कॉलेज को भी बी-ग्रेड प्राप्त हुआ l आरएस मोर कॉलेज को भी पहले चरण के नैक में बी-ग्रेड मिला है l

Also Read: BBMKU Dhanbad: बीबीएमकेयू पीजी सेमेस्टर-3 की 27 व 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 15 व 16 मार्च को

Story By: Divya Kumari