धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहेबगंज हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि रेज रफ्तार कार जामताड़ा की ओर से आ रही थी तभी यह दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 5 लोगो की मौत हो गयी है. वही एक गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंच सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.