IRCTC News: झारखण्ड से पश्चिम बंगाल के लिए 15 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन. हावड़ा एवं रांची के बीच शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) 15 अक्टूबर से दौड़ने लगेगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग मंगलवार 13 अक्टूबर, 2020 यानी आज से शुरू हो जायेगी.
पूर्व रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से सुबह 6:05 बजे खुलेगी. यही ट्रेन रांची से दोपहर 1:45 बजे खुलेगी. रविवार को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन (सोमवार से शनिवार तक) चलेगी.
ऐसे करें टिकट बुकिंग
स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट सहित काउंटर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। रेलवे ने कहा की केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को मास्क पहनना और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य होगा।
- जिस स्टेशन से आपको जाना है वहाँ का नाम डाले
- जहाँ उतरना है स्टेशन का नाम डालें
- तारीख डालें
- ट्रैन चुने
- अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, डालें,
- UPI , क्रेडिट डेबिट , नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें और टिकट सेव कर लें