Skip to content
Advertisement

झारखंड में हुआ IAS अधिकारियो का तबादला, जानिए किस IAS अधिकारी को मिला कौन सा विभाग

कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर झारखंड में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. कुछ दिनों पहले ही जिलो के एसपी का ट्रांसफर हुआ था जिसे लेकर भाजपा सत्ता पक्ष पर काफी हमलावर थी. तो वही सत्ता में सहयोगी कांग्रेस ने भी नाराजगी जाहिर कर कहा था की ट्रांसफर के सम्बन्ध में हमसे भी एक बार राय लेने चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement

Also Read: रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों की टिकट किये रद्द, पढ़े आखिर रेलवे ने क्यों किया ऐसा

झारखंड में आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 9 सीनियर आईएएस को इधर से उधर किया गया है, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोरोनाकाल में यह दूसरा मौका है जब राज्य में आईएएस का ट्रांसफर हुआ है.

Also Read: झारखंड में बंद हुए 11 पान-मसाले के स्टॉक को दूसरे राज्य भेजने की मिली छूट, जानिए क्या है आदेश

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईएएस अधिकारी केके खंडेलवाल को विकास आयुक्त बनाया गया है. शिक्षा सचिव एपी सिंह को वन एवं पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है. अविनाश कुमार को महिला बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव जिम्मेदारी दी गई है. राहुल शर्मा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बनाये गये हैं. प्रशांत कुमार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव, भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त और पूजा सिंघल को पर्यटन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: रोजगार की तलाश में झारखंड के बाहर गये दो युवाओ की घर लौटते वक्त मौत

कौन कहाँ गए:

  • केके खंडेलवाल- वित्त सचिव से विकास आयुक्त बनाये गये
  • एपी सिंह- स्कूली शिक्षा प्रधान सचिव से वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव बने
  • अविनाश कुमार- ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से महिला बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव बने
  • हिमानी पांडेय- पिछड़ा कल्याण विभाग सचिव से वित्त सचिव बनाई गईं
  • आराधना पटनायक- पेयजल स्वच्छता सचिव से ग्रामीण विकास विभाग की सचिव बनीं
  • राहुल शर्मा- सचिव, उत्पाद विभाग से सचिव, स्कूली शिक्षा बनाये गये हैं.
  • अमिताभ कौशल- सचिव, महिला बाल विकास विभाग से सचिव, पिछड़ा कल्याण विभाग बने हैं
  • भोर सिंह- उत्पाद आयुक्त से वाणिज्यकर आयुक्त बनाये गये
  • प्रशांत कुमार- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग से सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी
  • पूजा सिंघल- पर्यटन सचिव बनाई गईं
  • विनय कुमार चौबे- उत्पाद एवं मद्य निषेद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
Advertisement
झारखंड में हुआ IAS अधिकारियो का तबादला, जानिए किस IAS अधिकारी को मिला कौन सा विभाग 1