Skip to content
Advertisement

युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने चाकू से हमला कर किया घायल, हालत गंभीर

Arti Agarwal

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरा गांव में एक युवती को शादी से इनकार करना भारी पड़ गया दरअसल हजरत खान नाम का एक युवक ने एक दलित युवती को शादी करने के लिए कह रहा था परंतु युवती ने युवक को शादी करने से इनकार कर दिया यह सुन युवक को रास नहीं आया और उसने धारदार चाकू से युवती पर हमला कर दिया चाकू से हमला किए जाने के बाद युवती को काफी चोट आई है युवती की हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है

युवक और युवती दोनों ही आसपास के रहने वाले हैं हजरत का नाम का एक युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था परंतु लड़की की कहीं और शादी तय होने की खबर से युवक काफी परेशान चल रहा था. पाया जा रहा है कि युवती के साथ ही कहीं तय हो चुकी थी इस बात को सुनकर युवक कई दिनों से परेशान चल रहा था युवती की नवंबर महीने में शादी होने भी वाली थी लड़की के पिता एक पुलिस जवान है जिस वजह से अक्सर भी ड्यूटी पर ही रहते हैं युवती के साथ में उसकी मां रहती है परंतु वह भी अपने पति के साथ सामान लेने गढ़वा चली गई थी

युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर वहां पहुंच गया और उस पर शादी करने और अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा परंतु युवती ने शादी ना करने की बात कही और उसके साथ जाने के लिए भी तैयार नहीं हुई यह सुन युवक काफी गुस्से में आ गया और युवती पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे युवती को काफी चोटें आई हैं

मामले की जानकारी पुलिस को जब मिली तो पुलिस के द्वारा मामले को दर्ज कर लिया है इस संबंध में एसडीपीओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा

Advertisement
युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने चाकू से हमला कर किया घायल, हालत गंभीर 1