Skip to content
Sankt-Petersburg, Russia, July 29, 2018: Apple iPhone X with icons of social media facebook, instagram, twitter, snapchat, google application on screen. Social media icons. Social network

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेंगे तो जाना होगा जेल, झारखण्ड पुलिस की नज़र से बचना मुश्किल

News Desk
Sankt-Petersburg, Russia, July 29, 2018: Apple iPhone X with icons of social media facebook, instagram, twitter, snapchat, google application on screen. Social media icons. Social network

कोरोना की वजह से वैश्विक संकट के दौर में लॉकडाउन के बीच हर आम ओ खास की जिम्‍मेदारी बहुत बढ़ गई है। आपको कोई ऐसा काम करने से बचना है जिससे देश और आवाम को कोई नुकसान हो।

Also Read: जिंदगी की जंग हार गया ऑटो ड्राइवर, लॉकडाउन बनी वजह, फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का सशक्‍त माध्‍यम है। आपको इस पर कोई पोस्‍ट करने से पहले चार बार सोचना चाहिए। जल्‍दीबाजी में बगैर सोचे-समझे किया गया पोस्‍ट आपको मुसीबत में डाल सकता है। झारखंड के विभिन्न जिलों में कई ऐसे लोगों को गलत पोस्‍ट की वजह से जेल की हवा खानी पड़ी है। झारखण्ड पुलिस और जिले के पुलिस अधिकारियो ने स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो किसी भी सोशल मीडिया साइट्स पर किसी भी तरह के भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं धार्मिक विद्धेष फैलाने वाले पोस्ट या मैसेज शेयर करते हैं तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

फेसबुक और ट्वीटर Facebook/Twitter जैसे विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर भड़काऊ,आपत्तिजनक एवं धार्मिक विद्धेष फैलाने वाले पोस्ट एवं मैसेज करने वालों के विरूद्ध मिली शिकायत के आलोक में जिले के साइबर टीम के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद लोगों को जेल भी भेज दिया है। जमशेदपुर के मानगो थाना इलाके के मुमताज खान,साकची इलाके के राकेश साहू, सोनारी थाना इलाके के रामनारायणऔर मानगो थाना इलाके के बलदेव सिंह शामिल है। सबों को सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट/मैसेज करने वाले मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।