राजधानी रांची में पीएलएफआई सुप्रीमो के नाम पर प्रत्येक दिन किसी न किसी से रंगदारी मांगने की खबर सामने हाथी रही है अब एक नया मामला आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर शंभू प्रसाद से जुड़ी हुई आ रही है दरअसल डॉक्टर शंभू प्रसाद के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया था फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तुम व्हाट्सएप मैसेज नहीं देखते हो क्या व्हाट्सएप पर तुम से कुछ मांग की गई है उसे जल्द पूरा करो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा
डॉक्टर शंभू प्रसाद से 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपए की मांग की गई है समय से पैसा नहीं देने के पर उनके हत्या करने की बात कही गई है डॉक्टर शंभू प्रसाद ने बताया कि फोन करने वाले ने स्वयं को पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का खास बताया है इस संबंध में डॉक्टर शंभू प्रसाद ने रांची के एसएसपी से मामले की शिकायत की है साथ ही उन्होंने कांके थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है पुलिस तकनीक की सेल की मदद से मामले की छानबीन में जुट गई है.