Skip to content

हिंदपीढ़ी से लोहरदगा गए 7 लोगो के मामले में, दरोगा हुए सस्पेंड तो कुछ से माँगा गया स्पष्टीकरण

कोरोना वायरस का प्रकोप झारखण्ड में लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात काबू करने में लगे अधिकारियो के पसीने छूट रहे है. राज्य का कोरोना हॉटस्पॉट बन चूके हिंदपीढ़ी से कुछ दिनों पहले 7 लोग लोहरदगा बिना किसी को सूचना दिए चुपके से चले गए थे. मामले को देख एसएसपी ने ड्यूटी में लगे कुछ दरोगा को सुस्पेंड कर दिया है तो कुछ से स्पष्टीकारण माँगा गया है.

Also Read: तबलीगी के कारण कोरोना नहीं आया है, धर्म देखकर बीमारी नहीं फैलती हैः हेमंत सोरेन

राज्य का कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी लॉकडाउन के बीच पुरे तरीके से सील कर दिया गया है बावजूद इसके ऐसी घटना हुई और 7 लोग पुलिस के नाक के नीचे से लोहरदगा पहुँच गए. एक तरफ प्रशासन कोरोना से जंग जितने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से ऐसी घटना घटी. प्रशासनिक महकमे में इस बात को लेकर काफी रोष था जिसके बाद ड्यूटी में लगे कुछ दरोगा को बर्खास्त कर दिया गया है.

Also Read: लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से फिर शुरू होगी टोल वसूली, केंद्र ने दी हरी झंडी

मालूम हो की 31 मार्च से अब तक राज्य में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है. जबकि 2 लोगो की मौत भी हो चुकी है. रांची के हिंदपीढ़ी से सबसे पहला मामला सामने आया था जहाँ अब तक 18 लोगो में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि 1 की मौत हो चुकी है.