Skip to content
Advertisement

झारखंड में आकाशीय बिजली ने ले ली 6 लोगो की जान

News Desk

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार को झारखंड में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन गिरिडीह, दो रांची, एक गुमला के शामिल हैं। वहीं, गिरडीह और रांची में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग जख्मी हो गए।

Advertisement
Advertisement

रांची के चान्हो थानाक्षेत्र के तरंगा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सैलाब खान (16) की जान चली गई. गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित अटका व मुंडरो में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में छात्र व एक अधेड़ की मौत हो गई। छात्र के साथ पेड़ के नीचे खड़े उसके दो और साथी जख्मी हो गए।

Also Read: अपहरण हुए जिस व्यक्ति को छुड़ाने के क्रम में पुलिस पर हुआ था हमला उसकी आज मिली लाश

मृतकों में अटका गांधीटांड़ निवासी 52 साल के तिलक साव व मूंडरो पंचायत के बखारीडीह का रहने वाला छात्र कुंजलाल महतो (16) शामिल हैं। वहीं, गिरिडीह के ही सरिया थाना क्षेत्र के पुरनीडीह पंचायत के रतनाडीह गांव में हुए वज्रपात से एक किसान किशोर प्रसाद वर्मा (50) की मौत हो गई।

जबकि सोनाहातू थाना क्षेत्र के कुड़ीयामु गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता पंचायत स्थित गांव पिम्पी निवासी एलिसाबा सुरीन (50) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

Advertisement
झारखंड में आकाशीय बिजली ने ले ली 6 लोगो की जान 1