Skip to content

हेमंत सोरेन की मौजूदगी में भाजपा के समीर मोहंती आज हो जायेंगे झामुमो के सिपाही

हेमंत सोरेन की मौजूदगी में भाजपा के समीर मोहंती आज हो जायेंगे झामुमो के सिपाही 1
File image ( Samir Mohanty )

भाजपा के कार्यसमिति सदस्य और बहरागोड़ा के नेता समीर मोहंती आज हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो का दामन थामेंगे बहरागोड़ा से झामुमो की टिकट पर 2014 में जितने वाले कुणाल सारंगी ने कुछ दिनों पहले भाजपा में शामिल हो गये जिसके बाद से समीर मोहंती के लिए भाजपा का टिकट मिलना न के बराबर हो चूका है

समीर मोहंती ने बहरागोड़ा विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र में मत पेटी भेजा थे जिसमे जनता की राय मांगी गयी थी उस मत पेटी में पहला सवाल था की क्या मुझे चुनाव लड़ना चाहिए और दूसरा सवाल था की अगर चुनाव लड़ना चाहिए तो क्या झामुमो से लड़ना चाहिए जब सभी जगहो से मत पेटी आ गये तो अधिकतर लोगो ने उन्हें झामुमो में जाने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने झामुमो में जाने का फैसला लिया

कौन है समीर मोहंती ?????

बहरागोड़ा विधानसभा से समीर मोहंती लगातार चुनाव लड़ते आ रहे है 2005 में वे निर्दलीय के रूप मैं चुनाव लड़ा था 2009 में आजसू की टिकट पर लड़ा लेकिन कुछ खास कमल नहीं कर सके फिर 2014 के चुनाव में झाविमो मैं शामिल हो गए और कंघी छाप से उम्मीदवार बने और वो इस बार 3 नंबर पर रहे जिसमे दूसरे नंबर पर रहने वाली भाजपा और समीर के बीच सिर्फ 100 वोटो का अंतर था 2019 विधानसभा चुनाव के समय झामुमो में शामिल होने से समीर मोहंती को बहरागोड़ा का सबसे प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है