बढ़ती ठंड के कारण बेबस और लाचार स्थिति में जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच सिर ढकने की सबसे बड़ी चुनौती होती है किसी तरह खाने की जुगाड़ तो कर लेते हैं लेकिन ठंड के मौसम में सर छुपाने के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं
कोडरमा जिला के झुमरी तलैया अंतर्गत असनाबाद के कुछ युवाओं ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर रह रहे गरीब और लाचार व्यक्तियों को गर्म कपड़े देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की गई है. बीते शुक्रवार 11 दिसंबर को युवाओं ने कंबल देखकर जरूरतमंद लोगों की मदद की है साथ ही अन्य स्थानों पर ठंड की मार झेल रहे जरूरतमंदों को भी गर्म कपड़े दिए गए
इस मौके पर आकिब अंसारी, माउज अंसारी, अर्शीद अंसारी, मो० अताउल्लाह, मो० एजाज, मो० मासूम, मो० बाबर, मोनू कुमार और सईद आरिफ़ के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया