जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और झारखण्ड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ इरफ़ान अंसारी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पूछा है की क्या हम कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए विधानसभा सत्र में कटौती कर सकते है.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है की महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में होगी कटौती। महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले ही स्थगित किया जा सकता है. वहीं, प्रदेश सरकार आईपीएल के मैच भी स्थगित करने या बगैर दर्शकों के आयोजित करने को लेकर विचार कर रही है. इस फैसले पर विपक्ष भी उद्धव सरकार के साथ है.
Also Read: मजबूर पिता ने लगायी मदद की गुहार, कहा बेटी को छात्रवृति और साईकिल दे दीजिये सरकार
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में अब तक 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन अपने तय समय पर होगा या नहीं, इसे लेकर जारी बहस के बीच अब कोरोना का प्रभाव राज्यों के विधानसभा सत्र पर भी पड़ने लगा है.
Also Read: भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, कहा कांग्रेस में अब वो बात नहीं रही
महाराष्ट्र सरकार का हवाला देते हुए विधायक इरफ़ान अंसारी ने ट्वीटर के जरिये मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पूछा है की क्या हम भी इस विषय पर विचार कर सकते है और अपने विधानसभा सत्र में कटौती कर सकते है. ताकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी को रोका जा सके क्यूंकि किसी भी बीमारी की रोकथाम इलाज से बेहतर होता है.