Download JAC Class 12 Admit Card 2020JAC (झारखण्ड अकादमिक कौंसिल) 18 जनवरी 2020 से Class 12 का एडमिट कार्ड अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगी जो की @jac.jharkhand.gov.in है | वहीं काउसिंल कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को 23 जनवरी को जारी करेगी.
Direct link to Download JAC Class 12 Admit Card 2020
JAC Class 12 के एडमिट कार्ड में क्या-क्या जानकारी होगा?
JAC Board Class 12 Exam देने वाले उम्मीदवारों से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारी होगी।
- उम्मीदवार का नाम
- जन्म की तारीख
- लिंग
- परीक्षा केंद्र का पता
- वर्ग
- परीक्षा की तिथि और समय
- पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ (आवेदन पत्र में अपलोड किया गया)
- हस्ताक्षर (आवेदन पत्र में अपलोड किए गए अनुसार)
- प्रश्न पत्र का माध्यम
- परीक्षा के लिए सामान्य निर्देश
Also Read: बिहार STET 2020 Admit Card Download डायरेक्ट लिंक
Class 12 JAC Admit Card 2020 Download: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद Class 12 admit card लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्कूल के लॉगिन पर जाएं.
- पासवर्ड और आईडी भरकर लॉगिन करें.
- Submit बटन क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें, क्योंकि बिना Admit Card के छात्रों को एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.