JAC Board Exam-2022 मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं के लिए झारखंड बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है बोर्ड ने समय सारणी जारी कर दिया है परीक्षाएं दो पाली में लिया जाएगा पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी जिसे दो टर्म में संपन्न किया जाएगा।
9:45 से 11:20 पूर्वाहन तक ओएमआर शीट के माध्यम से जबकि 11:25 पूर्वाहन से 1:05 अपराह्न तक उत्तर पुस्तिका में लिया जाएगा।
दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा लिया जाएगा जो
2:00 से 3:35 अपराहन तक ओएमआर से 3:40 से 5:00 अपराहन तक उत्तर पुस्तिका के माध्यम से लिया जाएगा
मैट्रिक की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होगी
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के द्वारा JAC वेबसाइट से 1 मार्च को परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाएगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा -2022
समय सारणी:-
प्रथम पाली (मैट्रिक समय सारणी)
पहला टर्म सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक
दूसरी पाली 11:25 से 1:05 बजे तक
- मार्च : IIT & OTHER VOCATIONAL SUBJECT
- मार्च : commerce/Home science
28.मार्च : नागपुरी ,खोरठा, कुरमाली,खडिय़ा, पंच परगनिया
30.मार्च : उर्दू , उडिय़ा, बंगला
02.अप्रैल : फारसी,, हो, मुंडारी, अरबी,, संथाली और उरांव
05.अप्रैल : Music
07.अप्रैल : Social science
09.अप्रैल : Hindi (Course A & Course B)
12.अप्रैल : Science
16.अप्रैल : Mathematics
18.अप्रैल : Sanskrit
20.अप्रैल : English
दूसरी सीटिंग (इंटर की परीक्षाएं)
टर्म वन 2:00 से 3:35 बजे तक टर्म टु 3:40 से 5:20 बजे अपराहन तक
24.मार्च :-टर्म वन – वोकेशनल विषय,
टर्म टू – कला, विज्ञान व वाणिच्य
26.मार्च : इलेक्टिव लैंग्वेज कंपलसरी आट्र्स व एडिशनल लैंग्वेज विज्ञान व वाणिच्य
28.मार्च : Compulsory Core Language – I.A
Hindi A, Hindi B, Matribhasha & English A
29.मार्च : Compulsory Core Language:-
I.Sc & I.Com
Hindi A,Hindi B,Matribhasha & English A
30.मार्च : संगीत
02.अप्रैल : कंप्यूटर साइंस विज्ञान व वाणिच्य, साइकोलाजी आट्र्स
05.अप्रैल : Economics साइंस व कॉमर्स (वाणिज्य), एंथ्रोपोलाजी आट्र्स
07.अप्रैल : फिलासफी आट्र्स
08.अप्रैल : Physics व Accountancy
09.अप्रैल : History
12.अप्रैल : जियोलाजी विज्ञान, बिजनेस स्टडी वाणिच्य व होम साइंस आट्र्स
16.अप्रैल : Biology साइंस, बिजनेस मैथमेटिक्स कॉमर्स और सोसियोलाजी आर्टस
18.अप्रैल : Economics Arts
19.अप्रैल : Chemistry एवं आंत्रप्रिन्योरशिप कॉमर्स
20.अप्रैल : Geography Arts
22.अप्रैल : Mathematics और स्टेटिसटिक्स आर्ट्स, विज्ञान व कॉमर्स
25.अप्रैल : Political Science Arts