झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। प्रभार ग्रहण करने के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी के सहयोग और सुझाव पर शिक्षा की बेहतरी का वे पूरा प्रयास करेंगे। शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण पर अधिकारियों से विमर्श कर जल्द ही सही निर्णय लेने की बात कही।
Also Read: अपने प्रमुख चुनावी वादे को पूरा करने के लिए हेमंत सोरेन ने बढ़ा दिए है कदम
जगरनाथ महतो उत्पाद मंत्री भी हैं। उन्होंने उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव से कहा कि दो नंबर की शराब पर रोक लगाइये। एक बूंद भी शराब हरियाण, पंजाब या दूसरे राज्यों से न आए। स्कूल कॉलेज के आसपास किसी भी हाल में शराब न बिके।
Also Read: जानिए अपने झारखंड की जनजाति और उनके परंपरा: झारखंडी बाबू से @Third_ankh
शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले पारा शिक्षकों के मानदेय से संबंधित फ़ाइल निपटाई। फरवरी माह के मानदेय के लिए 72 करोड़ की स्वीकृति। मंत्री जगरनाथ महतो ने गढ़वा के एक आवासीय स्कूल में नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वे स्वयं जांच के लिए गढ़वा निकल रहे हैं। इस मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
Also Read: हर सांस में आपका दम घुटता है, जानिए कोयलांचल में ऐसा क्यों होता है !