Skip to content
Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति बरही विधानसभा के चंदवारा में जुड़े सैकड़ों लोग, शहीद शेख भिखारी व टिकेट सिंह उमराव को किया गया याद

zabazshoaib
Advertisement
Advertisement
अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति बरही विधानसभा के चंदवारा में जुड़े सैकड़ों लोग, शहीद शेख भिखारी व टिकेट सिंह उमराव को किया गया याद 1

Barhi Vidhansabha: अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति बरही विधानसभा सभी के द्वारा चंदवारा प्रखंड में 1 हजार की संख्या में पहुंच  कर शहीद शेख भिखारी एवं टिकेट सिंह उमराव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुवे दोनें शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किए बैठक की अध्यक्षता  हाजी सेराज साहब ने किए संचालन मो. इरफानुल हक साथ ही अल्पसंख्यकों में एकता तालीम में बेदारी दहेज मुक्त समाज हो साथ अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के बैनर तले झारखण्ड सरकार के मुखिया माननीय हेमंत सोरेन साहब मुख्यमंत्री झारखंड से शहीद शेख भिखारी के नाम से हो ताकि हम अल्पसंख्यक को लाभ मिले. जैसे अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर किया जाय, 2. अल्पसंख्यक समाज को तरक्की हो, 3. अल्पसंख्यक को उर्दू अरबी पढ़ने के लिए एक यूनिवर्सिटी हो, 4. अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो, 5. झारखंड वक्फ बोर्ड का गठन हो, 6. झारखण्ड के 186 मदरसों में 7वां वेतन लागू किया जाय, 8. अल्पसंख्यक इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय भवन निर्माण हो, 9. हम अल्पसंख्यकों की आबादी 18 % है लेकिन कोई कार्यालय में उर्दू ट्रांसलेटर नही है सभी कार्यालयों में उर्दू ट्रांसलेटर बहाल हो, 10. अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुबारकबाद दीए की संस्कृत एवं मदरसा शिक्षक को पेंशन देने के लिए.

झारखंड के 1857 के स्वतंत्रता सेनानी जिनकी शहादत 1858 में शहीद शेख भिखारी एवं टिकेट सिंह उमराव को 8 जनवरी 1858 को 20 साल के उम्र में अंग्रेजों के इस तरह दांत खट्टे किए जो उनके शहादत को भुलाया नही जा सकता है ।

मौके पर मो. क्यूम अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति, 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा, विधायक प्रतिनिधि अल्पसंख्यक विभाग नकीब खान, हाजी सेराज, पूर्व मुखिया मो. नसीम, मो. असगर मुखिया खण्डी पंचायत प्रदेश सचिव  रुस्तम अली, अल्पसंख्यक विभाग मौलाना कफील कैफ़ी फोंडार मेंबर, मीडिया प्रभारी मो. तौकीर रजा, नईम जावेद 20 सूत्री सदस्य, मौलाना हेलाल, मुखिया प्रतिनिधि चय मो0 जमाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. नईम, पूर्व उप प्रमुख पप्पू खान, मो. ताहिर, मो. यूसुफ, मो. अनवर अब्दुल गफूर, सैयद इबरार, मो. अनवर, मो. इस्लाम इक़बाल दानिश, हाफिज समीम रहमानी,  मो. आबिद, मो. फिरोज, मो. खुर्शीद, मो. फिरोज, मो. मकसूद, मो. अफजल, मो. असगर, मो. कलाम, मो. शमशेर, मो. इम्तियाज, मो. सफीक, मो. अख्तर, मो. आलम, मो. जब्बार, मो. इज्मामूल हक, हाफिज नईम, मो. एजाज, मो. कलीम मो. शोएब, मो. सगीर, मो. आयूब, मो. कुबान, मो. अलाउद्दीन आदि मौजूद थे.

Advertisement
अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति बरही विधानसभा के चंदवारा में जुड़े सैकड़ों लोग, शहीद शेख भिखारी व टिकेट सिंह उमराव को किया गया याद 2